सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया निर्देश, बसों का अधिग्रहण शुरू
रायपुर. कोराना संक्रमण काल के बीच राजस्थान में फंसे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों को कोटा (Students Trapped In Kota) से प्रदेश वापस लाने का निर्णय प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है।
सीएम बघेल के इस निर्णय से छात्र और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। राज्य सरकार के निर्देश पर बसों का अधिग्रहण करना प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरु कर दिया है। जल्द ही ये बसें राजस्थान के कोटा जिले के लिए रवाना होगी।
1500 छात्र फंसे होने की आशंका
राजस्थान के कोटा (Students Trapped In Kota) जिले में प्रदेश के लगभग 1500 छात्र फंसे है। ये छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए कोटा गए हुए थे। लॉकडाउन में राजस्थान सरकार ने दूसरे राज्यों के छात्रों को घर वापस जाने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़े: CM Baghel Wrote A Letter: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से मांगे 30 हजार करोड़
इस निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ के छात्र परेशान थे। छात्रों के परिजनों ने मीडियाकर्मियों के माध्यम से सीएम बघेल से छात्रों को घर वापस लाने की अपील की। छात्रों और परिजनों की समस्या को देखते हुए सीएम बघेल ने राहत देने का निर्णय लिया है।
राजस्थान के सीएम से की थी चर्चा
छात्रों के कोटा (Students Trapped In Kota) में फंसने की सूचना मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से चर्चा की थी। सीएम अशोक गहलोत ने सीएम बघेल को आश्वासन दिया था, कि छात्रों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
यह भी पढ़े: कोविड-19 जांच के लिए जिला कलेक्टरों को आरडी किट का प्रोटोकॉज जारी
सीएम बघेल ने छात्रों की परेशानी का समाधान करने के लिए एसडीएम श्रेणी के अधिकारी को नियुक्त किया था। सीएम के निर्देश पर कलेक्टरों ने प्रदेश भर से कोटा में फंसे छात्रों की जानकारी जुटाई है। इन छात्रों को राहत देने के लिए एक्शन प्लान भूपेश सरकार तैयार कर रही है।