भिलाई . राजस्थान कोटा kota students में फंसे छात्रों में से दुर्ग शहर और भिलाई के विद्यार्थियों को भिलाई के रूंगटा इंजीनियरिंग कैंपस आर-2 में ठहराया गया है। अपने शहर वापस पहुंचे इन छात्रों ने न्यूज स्लॉट को कहा कि अभी भी कोटा में बहुत सारे स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं, जो दूसरे राज्यों के हैं। हमारे मुख्यमंत्री ने हमारी सुनी और हमको वापस लेकर आए। ऐसी बाकी राज्यों को भी करना चाहिए। kota students विद्यार्थियों ने सीएम भूपेश बघेल के लिए एक वीडियो बनाया, जिसमें उनका धन्यवाद कहा। विद्यार्थियों ने छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा, का मैसेज भी दिया।
ये भी पढ़ृे – हरियाणा में कोरोना वारियर्स पर हमला, विवाद की वजह थी यह…

सीएम भूपेश को कहा, शुक्रिया…
प्रदेश लौटते ही सभी छात्रों ने भूपेश सरकार का दिल से शुक्रिया अदा किया। छात्र 97 बसों में सवार होकर मंगलवार सुबह 7 बजे के करीब राजधानी रायपुर पहुंचे। जिसके बाद कॉम्बो रैपिड किट के माध्यम से छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। बता दें कि kota students इनमें से 281 छात्र रायपुर, बिलासपुर 76, रायगढ़ 120, जांजगीर चम्पा 69, कांकेर 16 सहित दुर्ग के छात्र शामिल हैं। अभी इनको घर नहीं भेजा जाएगा, बल्कि रायपुर के सड्डू स्थित प्रयास स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।

क्वारंटाइन में रहेंगे 14 दिन
अब इन छात्रों को क्वारंटीन सेंटर में १४ दिन के बाद ही वापस घर भेजा जाएगा। सीएमएचओ मीरा बघेल ने कहा है कि क्वारंटीन सेंटरों में छात्रों को कोई दिक्कत न आए इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। इनकी जांच के लिए मेडिकल टीम ने तैयारी पहले से ही कर रखी थी। जब ये छात्र क्वारंटीन अवधि पूरी कर लेंगे तो इनको वापस घर भेज दिया जाएगा।