मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान बोले अमित शाह
दिल्ली. कोरोना वायरस लॉकडाउन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी देश के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर रहे है। पीएम की वीडियो कांफ्रेसिंग में गृहमंत्री अमित शाह (Strict in lockdown) भी मौजूद है। गृहमंत्री ने वीडियाे कांफ्रेंसिंग बैठक के दौरान सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े: चौथी बार पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस, बढ़ेगा लॉकडाउन?
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लॉकडाउन उल्लंघन की घटनाएं देश में जहां-जहां हो रही हैं, उस पर नियंत्रण लगाना जरूरी है। गृहमंत्री (Strict in lockdown) ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में धैर्य रखने की आवश्यकता है। लॉकडाउन के दरमियान जो भी उद्योग और व्यापार शुरू हुआ है, उसे सावधानी बरतने की जरूरत है।
यह भी पढ़े: Bailadila Hills of CG: छत्तीसगढ़ की बैलाडीला पहाड़ियों में मिला जुरासिक काल के दुर्लभ ट्री फर्न
पीएम की राज्यों के साथ बैठक के दौरान इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की टीम ने मुख्यमंत्रियों के सामने प्रेजेंटेशन दिया है। लॉकडाउन के दरमियान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह प्रेजेंटेशन महत्तवपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में अमित शाह (Strict in lockdown) ने पीएम को संदेश, जान है तो जहान है को संबोधित करते हुए राज्यों से सतर्कता बरतने की बात ही है।
संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 27 हजार 900
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हजार 900 पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से भारत में अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटें में कोरोना के 1 हजार 396 मामलें सामने आए हैं। देश में कोरोना से अब तक 6 हजार 185 मरीज ठीक हो चुके है। शेष का उपचार जारी है।
इन राज्यों में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
भारत के महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार 68 पहुंची चुकी है। गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 301 है। दिल्ली में 2 हजार 918 है। राजस्थान में 2 हजार 185 संक्रमित मरीज अब तक हो चुके है। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार 96 पहुंच चुकी है।