रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज रायपुर में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया है। 10 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। न्यूजीलैंड की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। बता दें कि हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। टीम इंडिया आज रायपुर वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही न्यूजीलैंड पर दबदबा कायम करना चाहेगी ।
न्यूजीलैंड के 9 रन पर 3 विकेट गिरे
भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है. पहले मोहम्मद सिराज ने दूसरा झटका दिया और हेनरी निकोल्स को कैच आउट कराया. फिर शमी ने 9 रन पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. उन्होंने डेरेल मिचेल को अपनी ही बॉल पर खुद कैच लेकर पवेलियन भेजा.