नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लॉक डाउन के चलते कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिग से हुई। इस दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन जरूरी था, लेकिन इसे अनियोजित तरीके से लागू किया गया। इसके चलते लाखों प्रवासी मजदूरों का उत्पीड़न हुआ।
उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि सरकार को चाहिए कि डॉक्टरों, नर्सों सहित चिकित्सा कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करें। साथ ही जिन अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हिंत किया गया है वहां बेड की संख्या, क्वारनटीन और परीक्षण सुविधाओं और चिकित्सा आपूर्ति का विवरण प्रकाशित करना चाहिए। साथ ही फसल कटाई के लिए किसानों पर लगा प्रतिबंध हटाना चाहिए।
सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से मध्यम वर्ग के लिए एक सामान्य न्यूनतम राहत कार्यक्रम तैयार करने और उसे प्रकाशित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों, फ्रंटल संगठनों, हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ना चाहिए और उन परिवारों को अपनी मदद की पेशकश करनी चाहिए जो अत्यधिक जोखिम में हैं।