7 घंटे की बैठक के बाद हुआ निर्णय
दिल्ली. कांग्रेस कमिटी की लगभग 7 घंटे की मिटिंग के बाद सर्वसम्मति से सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) को ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनाये रखने का फैसला लिया गया है। बता दे कि सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश थी जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के कई नेताओं ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के एक कथित बयान पर जमकर हंगामा हुआ जिसे लेकर कई सीनियर नेता ने इस्तीफे भी देने की बात कर दी इतना ही नहीं गुलामनबी आज़ाद , कपिल सिब्बल की ने खुले तौर पर नाराजगी जाहिर। लेकिन थोड़ी देर बाद राहुल ने अपने बयान का खंडन किया जिसके बाद मामला शांत हुआ। विवाद शांत होने के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नाम पर सर्वसम्मिती बनी है।