दिल्ली. कोरोना वायरस (CORONA IFFECT) को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म (SOCAL MEDIA PLATFORM) में फैल रही तमाम अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने सख्ती शुरु कर दी है। अफवाहों पर लगाम रहे इसलिए केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को लेकर एडवाइजरी(ADVISORY) जारी किया है। एडवाइजरी (ADVISORY में अफवाह फैलने और फेक न्यूज वायरल करने वाले अकाउंट यूजर्स का अकाउंट तत्काल प्रभाव से हटाने या डिलीट करने का निर्देश सोशल मीडिया प्लेटफार्म के संचालको को जारी हुआ है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) को महामारी घोषित कर दिया है। इसको लेकर आम लोगों के बीच कोई अफवाह ना उड़े इसलिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों (SOCAL MEDIA PLATFORMS) को चाहिए कि वो अपने यूजर्स को सचेत करें। कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) को लेकर फेक जानकारियां और न्यूज अपलोड और शेयर ना करने की हिदायत केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का संचालन करने वाले जिम्मेदारों को दी है।
ट्वीटर दे चुका अकाउंट रद्द करने की घोषणा
एडवाइजरी (ADVISORY जारी होते ही कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) को लेकर फेक न्यूज वायरल करने वालों पर ट्वीटर ने प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा Facebook ने भी गलत विज्ञापनों को अपनी साइट से हटा दिया है। अब केंद्र सरकार भी अब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। केंद्र सरकार ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर Coronoavirus हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि लोगों को कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) के बारे में सही जानकारी मिल सके।