चने और सरसों की खरीददारी की लिमिट बढ़ाने की कही बात
रायपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (SindhiaWrote A Letter) ने मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखा। पत्र में सरसो और चना की खरीददारी लिमिट प्रति हेक्टेयर 20 क्विंटल करने की मांग की है।
सिंधिया (SindhiaWrote A Letter) ने ई-मेल के माध्यम से भेजे पत्र में लिखा है, कि प्रदेश में सरसों और चने की बंपर पैदावार हुई है। कोरोना संक्रमण काल में किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके, इसलिए खरीददारी का औसत में वृद्धि की जाना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्र में लिखा है, कि मुझे आशा है कि आप सकरात्मक और सशक्त कदम उठाएंगे।
मंत्रियों के सामने घिघिया रहे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया (SindhiaWrote A Letter) द्वारा कृषि मंत्री को लिखे गए पत्र में कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, उनका पत्र पढ़ा और उनकी भाषा पढ़ी। जिस तरह से वो मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह कर रहे है, इससे स्पष्ट है कि वे मंत्री से घिघिया रहे है। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस सरकार में सड़क पर उतरने की चेतावानी देते थे। अपना दंभ भरते थे। आज भाजपा सरकार आने के बाद वे घिघिया रहे है।