रायपुर . सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों की संयुक्त पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। जवानों की संयुक्त पार्टी ने सुकमा sukma naxal के ग्राम पलामडगु में नक्सली पोडियम एर्रा (ग्राम रक्षक दल कमांडर, मिलिशिया सदस्य) पिता पोडियम पांडू (25 वर्ष) और पोडियम सन्ना (ग्राम रक्षक दल डिप्टी कमांडर, बेस समिति अध्यक्ष) पिता स्वर्गीय पोडियम पोडिय (28 वर्ष) को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
गूगल ने लगाई हायरिंग पर रोक, आईआईटी, आईआईएम के विद्यार्थियों को झटका
इनमें सभी में से पोडियम एर्रा के खिलाफ 6 वॉरंट थे, जबकि पोडियम सन्ना के खिलाफ 3 वॉरंट थे। दोनों नक्सलियों पर sukma naxal बड़ी वारदात को अंजाम देने का आरोप है। जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। दोनों काफी लंबे समय से बड़े घटनाक्रम में शामिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर सभी माओवादियों को हिसारत में लिया है। इससे पहले सुकमा में बड़ी मुटभेड़ हो चुकी हैं।
flash back : सुकमा में यह भी हुआ था
21 मार्च को सुकमा जिले के मिनपा जंगलों में हुई मुठभेड़ (ENCOUNTER) ने सुरक्षा बलो के जवानों ने आधा दर्जन नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था। पुलिस अधिकारयों के दावों के बाद 23 मार्च को नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मुठभेड़ (ENCOUNTER) की जानकारी दी है। प्रेस विज्ञप्ति में नक्सलियों के प्रवक्ताओं ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों का नाम कामरेड सकरू, कामरेड राजेश और कामरेड सुक्कू बताया जा रहा है। ये तीनों बीजापुर जिले के गांव गानार के रहने वाले है।
अंतिम संस्कार की फोटो की वायल
नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्रवक्ताओं ने प्रेस विज्ञप्ति के साथ नक्सलियों के अंतिम संस्कार का फोटो भी वायरल किया है। फोटो में बड़ी संख्या में नक्सली दिख रहे है। कुछ फोटो में हथियार भी दिख रहे है। जोनल ब्यूरों के प्रवक्ताओं ने रखे हुए हथियार को मुठभेड़ के बाद कब्जे में लेने की बात कही है।