रायपुर . बिगबॉस में एंट्री से लेकर एक्जिट तक शहनाज गिल shehnaz gill ने जबरदस्त समां बांधा। अपनी दिलकश अदाओं के साथ बात बात पर बिगडऩा और फिर फनी अंदाज का हर कोई कायल हो गया। बिगबॉस से निकलने के बाद तो जैसे शहनाज बदल सी गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी एकतरफा बढ़ी है। ट्वीटर पर उनके हैशटैक खूब धूम मचाते हैं।इस बार भी शहनाज से कुछ ऐसा ही धमाल मचाया है। shehnaz gill चाइना को सीधे तौर पर धमकी दे दी है। यही नहीं मुक्के ताल बिरसाए हैं। बढिय़ा चाइनीज लैंग्वेज भी बोली हैं।
अब जरा रुकिए…
अब जरा रुकिए और थोड़ा इंस्टाग्राम की ओर चलिए…। दरअसल, शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है, जिसने लोगों को हंसा हंसा के लोटपोट कर दिया है। इस वीडियो में shehnaz gill शहनाज चाइना को कोरोना वायरस की वजह से धमकी देती दिख रही हैं, लेकिन यह धमकी जरा फनी है। शहनाज कहतीं हैं कि मैं चाइना वालों ने ये जो हरकत की है, न तो मैं उनको कुछ बोलना चाहती हूं, बल्कि चेतावनी देना चाहती हूं। बस, इसके बाद से ही शहनाज चाइनीज कुंफू शुरू कर देती हैं। हालांकि ये वीडियो बनाते वक्त शहनाज की भी खूब हंसी फूटती हैं।
ये भी पढ़े – लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस तोड़ा तो अलार्म बजा देगी यह हाईटेक कैप
बिग बॉस 13 का सबसे मजेदार कनेक्शन शहनाम गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच रहा। दोनों के प्यार और तकरार खूब पसंद किए गए। सिड ने यह शो जीत लिया, लेकिन शहनाज को भी कुछ कम तवज्जो नहीं मिली। sidnaz दोनों की जोड़ी पर देश कुरबान हुआ। इस जबरदस्त केमिस्ट्री को देखते हुए सिडनाज का वीडियो सॉन्ग भुला दूंगा हिट हुआ। इसमें दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ठप
यू-ट्यूब पर दोनों को हजारों में कमेट्स भी मिले। इस वीडियो के बाद अब खबर है कि दोनों का एक और भी वीडियो आने वाला है। या यूं कहें, दो वीडियो अपकमिंग है। अभी कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ठप पड़ी है, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा, इन वीडियो पर काम शुरू हो जाएगा। sidnaz एक बॉलीवुड न्यूज वेबसाइट ने यह खुलासा कर दिया है कि सिड और नाज जल्द ही दो नए वीडियो के जरिए अपने दर्शकों को रोमांस का जबरदस्त अनुभव कराएंगे।