रायपुर. विदेश यात्रा से लौटे 17 यात्रियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने साफ कहा है कि ये सभी यात्री अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि ऐसे लोगों की जानकारी आम नागरिक टोल फ्री नंबर 104 पर भी दे सकते हैं।
रायपुर जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनीत नंदनवार ने बताया है कि हाल ही में विदेश यात्रा से आए 17 व्यक्तियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। इन सभी यात्रियों को मीडिया के माध्यम से सूचित किया जाता है कि वे अपना चिकित्सकीय परीक्षण अनिवार्य रूप से कराए। पुलिस एवं प्रशासन को रिपोर्ट करे तथा किसी प्रकार की जानकारी न छिपाएं। जानकारी छिपाने का कार्य, उनके लिए व उनके परिवार सहित समाज के लिए घातक साबित हो सकता है।
साथ ही प्रशासन ने इन्हें जानने या पहचानने वाले अन्य व्यक्तिओं से भी अपील की है कि टोल फ्री नंबर 104 पर इनके संबंध में जानकारी दे सकते है। इन 17 यात्रियों के नाम भी जारी किए गए हैं जिनके नाम हैं… उम्मे कुलसुम सोमन्ना, तरण टाइन, फूंग ए फुक, सिमरत, मेगाबाई , मनिया बाई, बाई सोहना, दास टीकम, सुलक्षणि, कुकरेजा मुकेश कुमार, कुमार अनीश, कुमार आयुष, बाई शबीता, मनधानी शिवम् ,अग्रवाल शिवम, पुष्कर त्यागी और अजय राव…..