सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला
भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव (mp by election) परिणाम में बीजेपी ने फिर परचम लहराया है। जीत मिलने पर सीएम शिवराज सिंह ने जहां जनता का आभार व्यक्त किया है। उप चुनाव का परिणाम आने के बाद बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है।
सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा गद्दार बताया है। दरअसल, चुनाव नतीजों के बीच मीडियाकर्मियों से बातचीत में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस सफलता के लिए मध्य प्रदेश की जनता (mp by election) का धन्यवाद है। इसका पूरा श्रेय बीजेपी को कार्यकतार्ओं को जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का केंद्रीय नेतृत्व और एमपी में शिवराज सिंह का नेतृत्व इस जीत के लिए प्रेरक है।
लक्ष्य जनता और किसानों के हितों को पूरा करना
कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को जनादेश जनता का काम करने के लिए कहा गया था। लेकिन जब मैंने जनता की मांगे उठाईं तो मुझे सड़क पर उतरने के लिए कहा गया और मैं उतर गया। मध्य प्रदेश की जनता (mp by election) ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में आज अगर कोई गद्दार है तो सिर्फ दो लोग हैं- कमलनाथ और दिग्विजय सिंह। सिंधिया ने कहा कि मेरा और शिवराज सिंह चौहान का एक लक्ष्य है। मध्य प्रदेश की जनता और किसानों के हितों को पूरा करना।