रायपुर/दुर्ग . बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कोरोना वायरस को देखते हुए मास्क और सेनेटाइजर की कमी महसूस की। इसके बाद उन्होंने लोगों की इस जरूरत को पूरा करने के लिए एक हजार मास्क की व्यवस्था कराई। durg saroj panday यह मास्क कलेक्टर अंकित आनंद को सौंप दिए गए हैं।
इसलिए घर के बाहर न निकलें
मास्क वितरण की व्यवस्था कलेक्टर ने शुरू करा दी है। corona virus in chhattisgarh दुर्ग भाजपा की जिलाध्यक्ष उषा टावरी व जिला मंत्री संतोष सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय खुद की देखभाल है। इसलिए घर के बाहर न निकलें। यदि विशेष कारणों से निकलना पड़े तो मास्क लगा कर ही घर से बाहर निकलें।