रायपुर . रायपुर में एक बार फिर दुष्कर्म (rape in raipur) का घिनौना मामला सामने आया है। इस बार हवश का शिकार एक 15 साल की बच्ची बनी है, जिसके साथ बलात्कार किसी और ने नहीं, उसके भतीजे ने ही किया। घटना के बाद लड़की इतनी घबराई हुई है कि उसे निगरानी में रखा गया है।
ये भी पढ़े – एम्स के कोरोना वार्ड में अब रोबोट नर्स मरीजों तक पहुंचाएगी दवाईयां
प्राप्त जानकारी के तहत पीड़ित नाबालिक बच्ची (rape in raipur) को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांटा फटकारा था, जिसके बाद पीड़ित बच्ची को उसकी सगी भाभी अपने घर ले गई थी. वहां रहने के दौरान उसकी भाभी के 15 वर्षीय बेटे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़े – सराईपाली में भी कोरोना की दस्तक, प्रदेश में पॉजीटिव मरीज 321
बच्ची को शहर के ही एक शेल्टर होम में भर्ती कराया गया है। (rape in raipur) उसकी स्थिति फिलहाल ठीक है, लेकिन बच्ची दिमागी तौर पर डरी हुई है। शिकायत के बाद गुढ़ियारी पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पास्को के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।