रायपुर . कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा है। अपने देश में लोग खाने-दाने के लिए परेशान हो रहे हैं। ऐसे में संसाधनों की मौजूदगी पर इतराने वालों की भी कमी नहीं है। lockdown in chhattisgarh अपने देश में भी लॉकडाउन की स्थिति है, इससे निपटने के लिए बॉलीवुड के सितारे रहे ऋषि कपूर ने एक आइडिया दिया है।

मुझे गलत मत समझिए
उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट डाला है कि लोगों को लॉकडाउन के डिप्रेशन से बचने के लिए केंद्र और राज्यों की सरकारों को शराब की दुकानों को चालू रखना चाहिए। open vine shop lock down corona virus सरकार को शाम के समय सभी शराब की दुकाने खोल देनी चाहिए मुझे गलत मत समझिए, लेकिन इंसान घर पर बैठकर डिप्रेशन में जीने को मजबूर हो रहा हैँ। डॉक्टर- पुलिसवालों को भी तनाव से मुक्ति चाहिए। वैसे भी ब्लैक में तो बेची ही जा रही है, इससे अच्छा है शाम को दुकानों पर ही मिल जाए।