रायपुर/ झारखंड . कोरोना वारयर के खतरे से निपटन में जहां एक ओर देशभर के डॉक्टर्स मिसाल बने हुए हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिनमें भगवान का दर्जा हासिल करने में जरा रुचि नहीं है। corona virus in jharkhand एक ऐसा ही मामला झारखंड के सिंहभूम जिले में आया है, जहां कोरोना के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी लगाने पर एक डॉक्टर पति-पत्नी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
दोनों डॉक्टर्स को नोटिस
जिला प्रशासन ने दोनों डॉक्टर्स को नोटिस थमाते हुए २४ घंटे में वापस लौटने को कहा है। इन डॉक्टर्स ने अपना इस्तीफा वॉट्सऐप और ई-मेल पर भेजा। doctor regine for job about corona जिला प्रशासन ने स्पष्ट कह दिया है कि अगर वे ड्यूटी पर वापस नहीं आते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से भी कैंसल कर दिया जाएगा।