रायपुर . छत्तीसगढ़ में कोरोना के पॉजीटिव मरीजों का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। पूरा शहर लॉकडाउन है, इसी बीच एम्स ने एक राहत भरा बुलेटिन जारी किया है। cg corona virus इस बुलेटिन में कहा गया है कि एम्स में कुल 6 पॉजीटिव मरी है, इन सभी से जिन लोगों की मुलाकात की या जो लोग इनके संपर्क में थे, उन सभी की जांच की गई।
उनके सैंपल की जांच में सभी निगेटिव मिले हैं। यानी फिलहाल इनमें कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि नहीं हुई। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक 376 लोगों की जांच की गई, जिसमें 7 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। cg corona virus एक मरीज शनिवार को आया। इनके अलावा शेष ३69 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी अन्य लोगों के भी सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े- जिस सर्कस में शाहरुख करते थे काम, वह फिर आ रहा आपके शहर
जानिए… कहां-कहां मिले थे कोरोना पॉजीटिव
कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 4 रायपुर के हैं। जबकि एक मरीज 1 बिलापसुर में प्वाइंट किया गया। एक भिलाई और एक पॉजीटिव केस राजनांदगांव से है। इनमें से 5 एम्स रायपुर में भर्ती है। एक पॉजीटिव मरीज बिलापसुर में भर्ती हैं। अब एक नहीं चलेगी, ड्रोन कर रहा निगरानी कोविड-१९ वायरस को रोकने के लिए प्रदेश ेंमें लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन कुछ लोग इसे हलके में ले रहे हैं।
लूडो खेल रहे युवाओं पर कार्रवाई
प्रदेश में अभी तक 6 कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि हो चुकी है। जबकि लोग समझने को तैयार नहीं, ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए अब पुलिस कड़ा रुख लेकर मोर्चा संभालेगी। बाहर खेलने या घूमने से क्या हासिल शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी अब ड्रोन से रखी जाएगी। यानी ड्रोन बताएगा कि कहां लोग बेवजह बैठे हैं, या घूम रहे हैं। शुक्रवार को ही भिलाई पुलिस ने मोहल्ले में बैठकर लूडो खेल रहे युवाओं पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े – 5G Internet मोबाइल में मिलेगी 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड
आदेश का उल्लंघन करने का केस दर्ज
ऐसा ही अब बाकी यूं ही टहलने वालों के साथ भी होगा। गली मोहल्लों वाले इलाके में सबसे ज्यादा शिकायतें हैं। cg corona virus वीडियो और फोटोग्राफी ड्रोन की मदद से हर इलाके का वीडियो और फोटो लिया जाएगा। police using drone उन फुटेज और वीडियो को देखकर पुलिस उन घरों की आसानी से पहचान करेगी और उनके ऊपर प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया जाएगा।