रायपुर . गृह मंत्रालय Home ministry की तरफ से एक दिशा-निर्देश जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन जारी रहेगा। 4 से 17 मई तक कुछ सुविधाएं मिलेंगे और कुछ नहीं। इस गाइडलाइन में देशभर के जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटा गया है। ग्रीन जोन में सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियों की छूट दी गई है। यहां दफ्तर और फैक्ट्रियां खोल सकने की इजाजत भी दी गई है। उससे पहले सेनेटाइजेंशन को कहा गया है।
रेल और हवाई सेवा बंद
तीसरे लॉकडाउन Home ministry के दौरान भी सभी रेल सेवाएं और हवाई सेवाएं पहले की तरह ही बंद रहेंगी। वहीं मजदूरों को अपने राज्य वापस भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है लेकिन इसमें आम लोग यात्रा नहीं कर सकेंगे। विशेष कंडीशन में राज्य सरकार से अनुमति लेकर ही आम आदमी इस ट्रेन में बैठ सकेगा।
ये भी पढ़े – अतिथि शिक्षकों की चिंता नहीं भूपेश सरकार को: कौशिक
बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज
पहले दो लॉकडाउन की ही तरह सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज,प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थानों में कोई संचालन नहीं होगा।
होटल रहेंगे बंद
होटल-रेस्तरां, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल्स, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, जिम और अन्य फिटनेस सेंटर की सेवाएं फिलहाल बंद ही रहेगी. हालांकि, रिहायशी इलाकों में छोटी-छोटी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।
इनको नहीं घर से बाहर जाने अनुमति
रेड, ऑरेंज और ग्रीन तीनों ही जोन में 65 साल से ऊपर, अस्वस्थ लोगों, गर्भवती महिला और 10 साल के कम उम्र के बच्चों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
नहीं बिकेगी शराब
शराब की बिक्री मॉल्स और मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में नहीं की जा सकेगी। यहां शराब की बिक्री पर पाबंदी जारी रहेगी। प्रदेश में बिलासपुर हाईकोर्ट ने लॉकडाउन अवधि में शराब बेचने पर पाबंदी लगा दी है।
नाई की दुकान, सेलून
रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब एग्रीगेटर्स (जिले में और दूसरे जिलों में जाने वाली बसें), नाई की दुकानें, स्पा और सैलून सब बंद रहेंगे।
ग्रीन जोन में चलेंगी बसें
हालांकि ग्रीन जोन में, सीमित गतिविधियों को छोडक़र सभी गतिविधियों की अनुमति दी गई है। इन क्षेत्रों में बस में 50त्न सवारी तक बैठ सकेंगी तो 50 फीसदी कर्मचारी काम कर सकेंगे। सभी मालवाहक वाहनों के यातायात की अनुमति दी गई है। Home ministry ऑरेंज जोन में भी टैक्सी और कैब एग्रीगेटर्स को एक ड्राइवर और एक यात्री के साथ अनुमति दी गई है। चार पहिया वाहनों में अधिकतम दो यात्री और दुपहिया पर दो यात्री चल सकेंगे।रेड जोन में जरुरी चीजों की ऑनलाइन सप्लाई शुरू कर की दी गई है। साथ ही प्राइवेट ऑफिस में 33त्न लोग ऑफिस में काम कर सकते हैं, शेष को घर से ही काम करने की अनुमति होगी।