रायपुर। आरटीई की राशि का भुगतान नहीं होने, निजी स्कूलों की मान्यता को देने में विभाग द्वारा आनाकानी करने, जांच के नाम पर स्कूल संचालको को परेशान करने, और बसों का टैक्स सरकार द्वारा माफ नहीं करने से नाराज निजी स्कूल के संचालक (Chhattisgarh Private School Association) अब बागी हो गए है।
सरकार और विभाग द्वारा लगातार अनदेखी करने के चलते प्रदेश भर के स्कूल संचालक सरकार के खिलाफ सड़क की लड़ाई लडऩे की तैयारी कर रहे है। प्रदेश में स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन (Chhattisgarh Private School Association) के पदाधिकारियों ने बताया, कि 25 अक्टूबर को राजधानी में सरकार और विभाग के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा।
सड़क से सोशल मीडिया तक लड़ाई
प्रदर्शन के मद्देनजर राजधानी के निजी स्कूल मे एसोसिएशन (Chhattisgarh Private School Association) के पदाधिकारियों ने बैठक बुलाई थी। बैठक में जिले व प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित थे। सरकार और विभाग तक एसोसिएशन की आवाज बुलंद तरीके से पहुंचे, इसलिए प्रदर्शन का आयोजन हाईटेक तरीके से किया जाएगा। 25 अक्टूबर को प्रदेश भर के स्कूलों को स्टॉफ एसोसिएशन द्वारा की गई मांगों का सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार करेगा। प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है? इस बात की जानकारी भी स्टॉफ द्वारा पालको को बताई जाएगी। प्रदर्शन के मद्दनेजर प्रदर्शन के स्कूलों ने 25 अक्टूबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
हक़ की मांग, ये जिद नहीं: राजीव
छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया, कि हमने सरकार और विभाग से लगातार निवेदन किया, लेकिन हमारी मांगी पूरी नहीं की जा रही है। अपने हक़ के लिए हम सड़क पर बैठ रहे है । प्रदेश भर से स्कूल संचालक 25 अक्टूबर को राजधानी के बूढा तालाब स्थित धरना स्थल में उपस्थित होंगे, और शांति पूर्वक प्रदर्शन करेंगे।