भोपाल . एक तरफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बागी विधायकों से मिलने बैंगलुरु पहुंचे, जबकि इन विधायकों ने किसी भी कांग्रेस नेता से मिलने से साफ इनकार कर दिया है। मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच 22 विधायकों ने कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल को पत्र लिखकर कहा है कि उनसे मिलने के लिए किसी कांग्रेसी नेता या सदस्य को अनुमति दें। बता दें कि आज सुबह दिग्विजय सिंह बेंगलुरु पहुंचने के बाद विधायकों से मिलने रामदा होटल पहुंचे। उनसे मिलने की इजाजत न मिलने के बाद वे धरने पर बैठ गए। उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
इधर, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में यह सब हुआ
फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कांग्रेस विधायकों की ओर से वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि विधायकों को फिर से चुनाव लड़ना चाहिए। यह सुनने के बाद जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कहा कि यही तो वे करना चाहते हैं। वे अपनी सदस्यता छोड़ रहे हैं और इसके बाद वे चुनाव भी लड़े सकते हैं। दवे ने इसके बाद कहा कि आसमान नहीं गिर रहा है कि कांग्रेस सरकार तुरंत चली जानी चाहिए और शिवराज सिंह चौहान की सरकार को जनता पर थोप देना चाहिए।