सोमवार को ट्वीट करके याद दिलाया शराबबंदी का वादा
रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री शुरू होने के बाद बीजेपी के नेताओं ने भूपेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सोमवार को ट्वीट (Rajesh Munat tweeted) करके भूपेश सरकार को शराबबंदी का वादा याद दिलाया है। बीजेपी नेता राजेश मूणत ने ट्वीटर में तीन फोटो शेयर की है।
यह भी पढ़े: क्वारंटाइन मजदूर को शौचालय में खाना देने का फोटो वायरल
पहली फोटो में सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिख रहे है। दूसरी फोटो कांग्रेस नेताओं के प्रेस कांफ्रेस की है। इसमें कांग्रेस नेता हाथ में गंगाजल लिए दिख रहे है। तीसरी फोटो छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों की है।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन में फंसे श्रमिक-कामगार का यात्रा खर्च उठाएगी कांग्रेस
बीजेपी नेता राजेश मूणत (Rajesh Munat tweeted) ने इन फोटो को शेयर करके कांग्रेस को गंगाजल वाली कसम याद दिलाते हुए, शराब बिक्री पर टिप्पणी की है। उन्होंने इशारो-इशारों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। पूर्व मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है, कि- महान विद्वान जनेऊ धारी जो हर की पौड़ी हरिद्वार से सीधे गंगाजल लेकर चुनाव के समय छत्तीसगढ़ भेजा था बोलते है ,अब उनका शराब पर क्या नजरिया है? और क्या वह वास्तव में गंगाजल ही था? यह जांच का विषय है?
यह भी पढ़े: बिग ब्रेकिंग: रायपुर कलेक्टर ने जिले के लिए धारा 144 की लागू
पढे़ बीजेपी नेता का ट्वीट –
2 घंटे में किए 4 ट्वीटबीजेपी नेता राजेश मूणत (Rajesh Munat tweeted) ने दो घंटे में चार ट्वीट किए है। पहले ट्वीट में उन्होंने शराब बिक्री शुरू होने को लेकर सवाल खड़ा किया है।
दूसरा ट्वीट सोमवार की सुबह 12 बजे से किया, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया है।
तीसरा ट्वीट सोमवार को 1 बजकर 48 मिनट में किया है। इसमें गंगाजल शपथ का उल्लेख किया है।