सड़क हादसे रोकने अफसरों ने की कवायद
रायपुर। जिले में सड़क हादसे कम हो सके, इसलिए रायपुर यातायात पुलिस (Raipur Police) ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को पुलिस अधिकारियों द्वारा यातायात का पाठ पढ़ाया जा रहा है, और पेनाल्टी लगाकर सबक भी दिया जा रहा है। पिछले 1 हफ्ते में पुलिस अधिकारियों (Raipur Police) ने जिले के 9 ब्लैक स्पॉटों में खड़े होकर चालानी कार्रवाई और 3 हजार नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का चालान काटा। विभागीय अधिकारियों की मानें तो लोगों की जान बचाने और जिलेवासियों को यातायात का पाठ सिखाने के लिए ये चालानी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इन ब्लैक स्पॉटों में की गई कार्रवाई
टाटीबंध चौक से सरोना ओवर ब्रिज, पिंटू ढाबा से सेरीखेड़ी ओवर ब्रिज, जिंदल इस्पात तिराहा से रिंग रोड नंबर 3 जंक्शन, मंदिर हसौद चौक,महानदी पुल पारा गांव नेशनल हाईवे 30 में, भनपुरी तिराहा से भनपुरी यातायात थाना तक, मेटल पार्क से धनेली नाला, गडरिया नाला बेमता एवं एवं दैनिक भास्कर प्रेस से सिंघानिया चौक उरला पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई (Raipur Police) के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी, एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर अफसरों की कार्यप्रणाली की जांच भी करते रहे।

150 वाहन चालकों का लाइसेंस भेजा निलंबन के लिए
विभागीय अधिकारियों की मानें तो 1 हफ्ते की चालानी कार्रवाई में जानबूझकर नियम तोड़ने वाले 150 वाहन चालकों का लाइसेंस सस्पेंड होने के लिए भेजा है। जिन वाहन चालकों का लाइसेंस सस्पेंड होने के लिए भेजा गया उनमें लापरवाही पूर्वक मोबाइल से बात करते हुए , रेड सिगनल जंप, एवं ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले चालक शामिल है।