रायपुर . कोरोना संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए खबर कुछ Red zone अच्छी नहीं है। अभी यह तय नहीं हो पाया है कि आखिर 3 मई को लॉकडाउन खुलेगा या नहीं। इसी बीच रायपुर जिला रेड जोन घोषित कर दिया गया है। रेड जोन का मतलब होता है कि यहां कोरोना संवेदनशील है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूरे देश को 130 लाल, 284 नारंगी और 319 हरे जोन में बांट दिया है।
ये भी पढ़े लॉकडाउन में तेलंगाना से 1200 मजदूरों को लेकर झारखंड की ओर रवाना हुई पहली ट्रेन
यहां एक अच्छी बात यह भी है कि प्रदेश में 25 जिलों को ग्रीन जोन में बांटा गया गया है, जबकि एक जिला ऑरेंज जोन में है। Red zone कोरबा जिले को नारंगी जोन में शामिल किया गया है। बता दें कि दुर्ग जिला इकलौता है, जिसमें 21 दिनों के एक भी कोरोना का पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। एकमात्र केस जो था, वह भी एम्स रायपुर से ठीक होकर घर लौट चुका है।