रायपुर . कोरोना वायरस की वजह से 22 मार्च को रायपुर के छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को बंद रहेगा। यानी इस दिन की सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। जनता कर्फ्यू की वजह से यह कदम उठाया गया है। रविवार को रायपुर से 6 फ्लाइट टेकऑफ करने वाली थी, जिन्हें रद्द कर दिया गया है। इनमें इंडिगो की दो फ्लाइट सबसे ज्यादा है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने टर्मिनल भवन समेत अन्य सभी जगह सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन का छिडकाव भी करवाया है ताकि संक्रमण का खतरा कम किया जा सके। खाली आ रही बसें और ट्रेन कोरोना वायरस की वजह से सिर्फ एयरपोर्ट पर ही नहीं, रेलवे और बस स्टॉप भी भीड़ में कमी आई है।
पुलिस कर्मी सड़कों पर कर रहे निगरानी
सिटी बसाें में भी नाम मात्र की भीड़ है। शनिवार को रायपुर से भिलाई और रायपुर से अन्य जगहों का सफर करने वाले लोगों में डर का माहौल दिखा। मुख्य मार्गों पर पुलिस के जवानों ने बसों को रोककर उनकी जांच की। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने थे, उन्हें समझाइश दी गई। वहीं बस ड्राइवरों को भी नसीहत दी गई की थोड़ी-थोड़ी देर में बस के हैंडल सीट और अन्य जगहों को सेनीटाइजर से साफ सुथरा रखें।