प्रदेश में 19 हजार 184 क्वारेंटाइन सेंटर का भूपेश सरकार ने किया निर्माण
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना नियंत्रण पर नियंत्रण लगाया जा सके। दूसरे राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों को क्वारेंटाइन किया जा सके, इसलिए प्रदेश में 19 हजार 184 क्वारेंटाइन सेंटर का निर्माण भूपेश सरकार के द्वारा किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर बनाए गए, इन क्वारेंटाइन सेंटरों (Quarantine Center) में 2 लाख श्रमिक रह रहे हैं। सभी क्वारेंटीन सेंटरों में श्रमिकों के लिए भोजन एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है।
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: रैपिड टेस्ट किट पर रिपोर्ट बनाएगा एम्स
14 दिन क्वारेंटाइन करने का निर्देश
कोरोना संक्रमण के चलते अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ में लौटने वाले श्रमिकों को एहतियातन 14 दिन तक क्वारेंटीन सेंटरों में रहने की बेहतर व्यवस्था राज्य के सभी जिलों में की गई है। क्वारेंटीन सेंटर (Quarantine Center) में रह रहे श्रमिकों के चाय, नाश्ता, भोजन के साथ-साथ उन्हें दैनिक उपयोगी वस्तुएं तथा आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। श्रमिकों के स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखे जाने के साथ ही उनका स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: कोरोना काल में सीएम भूपेश ने राहत, आज से चलेगी प्रदेश में ऑटो-टैक्सी
15 दिनों से लौटे रहे प्रवासी श्रमिक
बीते 15 दिनों से लगातार प्रवासी श्रमिकों के छत्तीसगढ़ लौटने का सिलसिला जारी है। सभी जिलों में ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, स्कूल भवनों को क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है। सीएम के निर्देशानुसार अन्य राज्यों के ऐसे श्रमिक जो छत्तीसगढ़ होते हुए अपने राज्य जाना चाहते हैं, उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा बस से श्रमिकों को निःशुल्क राज्य की सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है।
राज्य के कई क्वारेंटीन सेंटर (Quarantine Center) में रह रहे श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए प्रशासन एवं स्थानीय युवाओं के सहयोग से कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं। क्वारेंटीन सेंटर में मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था के साथ ही योगा और विभिन्न प्रकार के खेल की गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं। राज्य के जशपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों में लगभग 648 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। इन क्वारेंटाईन सेंटर में 3422 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। इनमें दो हजार 741 पुरूष एवं 681 महिलाएं शामिल है।