दिल्ली. देश में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश के 7 करोड़ कारोबारी और उनके 40 करोड़ कर्मचारियों ने घर में रहने का फैसला लिया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इडिया (CAIT) के पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी है। व्यापारियों के शीर्ष निकाय ने पीएम मोदी से नेशनललॉकडाउन की घोषणा करने का आग्रह किया।
सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू
कोरोना वायरस का संक्रमण देशवासियों को ना फैले इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 जनवरी को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ रहेगा। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कमर कस ली है। जनता कर्फ्यू का पूरे देश में देखने को मिल रहा है। देश के सभी राज्यों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
रक्षा मंत्री कर रहे वर्क फ्रॉम होम
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। उन्होंन ट्वीट करके जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों से भी वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की है। पीएम का आह्वान सफल बनाने के लिए रक्षा मंत्री ने देशवासियों के कहा है।
जनता कर्फ्यू का पालन करें कड़ाई से- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने और महामारी की चेन को तोड़ने के लिए देशवासियों की मदद मांगी है। उन्होंने ट्वीट करके इस महामारी से देश को बचाने में मदद करने की बात कही है।