40 पदों के लिए के विरुद्ध 235अभ्यर्थियों ने दी थी ऑनलाइन परीक्षा
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने उच्च शिक्षा विभाग के अंर्तगत ग्रंथपाल के 56 पदों के विरूद्ध 40 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची सोमवार को जारी कर दी है।
लोक सेवा आयोग (PSC) के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 56 पदों की भर्ती के लिए 26 नवंबर 2019 को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 235 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों को वर्गवार, उपवर्गवार साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया जाना था। पात्र अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के चलते 86 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 10 से 12सितंबर तक लिया गया। चयनित अभ्यर्थी अपना नाम अनुपूरक सूची आयोग (PSC) के वेबसाइट पर देख सकते हैं।