दिल्ली की सीमाओं पर चालीस दिनों से आंदोलन कर रहे किसान
दिल्ली. तीन नए कृषि कानूनों (PRIYANKA GANDHI) को लेकर अभी तक किसान संगठनों और केन्द्र सरकार के मंत्रियों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। अब एक बार फिर से वार्ता हो रही है। किसान तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर चालीस दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।
इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (PRIYANKA GANDHI) ने किसानों के समर्थन में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर मोदी सरकार पर प्रहार किया है।
उन्होंने ट्वीट (PRIYANKA GANDHI) किया कि सरकार एक तरफ तो किसानों को बातचीत के लिए बुलाती है दूसरी तरफ इस कडक़ड़ाती ठंड में उन पर आंसू गैस के गोले बरसा रही है। इसी अडिय़ल और कू्रर व्यवहार की वजह से अब तक लगभग 60 किसानों की जान जा चुकी है। किसान कैसे विश्वास करे इस क्रूर सरकार पर?