रायपुर . ये प्रियंका Priyanka है। आज प्रियंका ने अपना जन्मदिन खास तरीके से अपनाया। वह दुर्ग में रहती है। जो राशि बर्थडे में खर्च होती, उससे जरूरतमंदों की मदद का निर्णय किया। केक काटने के बदले एक गरीब परिवार को राशन दान किया। प्रियंका Priyanka ने मास्क भी पहना और सोशल डिस्टेंसिंग भी रखी। प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी ९ नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में लोगों की मदद के लिए संपन्न लोग आगे आ रहे हैं। राशन और जरूरत का हर सामान उन तक पहुंचाया जा रहा है।
ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरे और उसका आठ साल का बड़ा भाई हर्ष आज अपना गुल्लक लेकर दोनों प्यारे बच्चे लोरमी अनुविभाग अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपने एक दो रूपए के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 2267 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान कर दिए। सीएम ने इन बच्चों की फोटों को शेयर करते हुए लिखा, इनके लिए बहुत सा प्यार और आशीर्वाद।
भिलाई की आरोही ने तोड़ा गुल्लक
इन बच्चों की ही तरह एक और अच्छी पहल भिलाई के विकास जायसवाल की बिटिया आरोही ने भी की है। अपने गुल्लक को तोडक़र उसमें निकले 2900 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष corona relief के लिए दे दिए। आरोही ने यह राशि पुलिस महकमे के एएसपी रोहित झा के माध्यम से दी। आरोही ने यह राशि पुलिस महकमे के एएसपी रोहित झा के माध्यम से दी थी।
ये भी पढ़े – आईआईटी की ई-लाइब्रेरी से 6 लाख किताबें पढ़ सकेंगे हेमंचद विवि के छात्र
स्कूल में पढऩे वाली इस बिटिया ने साबित कर दिया कि मुसीबत में सबको एक साथ जुटकर ही समाधान निकालना होता है। आरोही ने आम जनता से अपील भी की कि सभी इस समय अपने घरों में ही रहें। बेवजह घर से बाहर निकलकर न घूमें