रायपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ mann ki baat कार्यक्रम में देश के नाम संदेश दिया। कहा, हर नागरिक इस लड़ाई में शामिल है। कोरोना की जंग हम जरूर जीतेंगे। पीएम ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि रमजान का पवित्र माह शुरू हो गया है। ऐसे में अल्लाह की खूब इबादत कीजिए। घरों पर रहकर रोजे रखें। दुआ करें कि ईद से पहले हमारा देश कोरोना से मुक्त हो जाए। पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियो, रमजान का भी पवित्र महीना शुरू हो चुका है।
संवेदनशीलता और सेवा-भाव
अब अवसर mann ki baat है इस रमजान को संयम, सद्भावना, संवेदनशीलता और सेवा-भाव का प्रतीक बनाएं। इस बार हम, पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना से मुक्त हो जाए। उनको चिंता है, हम भूखे न सोएं पीएम मोदी ने आगे कहा है कि इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भी भूखा ना सोए। अपनी पूरी पेंशन, पुरस्कार राशि को पीएम केयर्स में जमा करके लोग दूसरों की मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं।
ये भी पढ़े – अक्षय तृतीया आज, घर बैठे गोल्ड में कीजिए एक रुपए से निवेश, 30 फीसदी तक छूट
‘मन की बात’ mann ki baat में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डॉक्टर हों, सफाईकर्मी हों या फिर अन्य सेवा करने वाले लोग हों। हमारी पुलिस-व्यवस्था को लेकर भी आम लोगों की सोच में काफी बदलाव आया है। हमारे पुलिसकर्मी गरीबों, जरूरतमंदो को खाना पंहुचा रहे हैं, दवा पंहुचा रहे हैं। पूरा देश एकजुट हो गया है।
नर्सिंग अफसर का उपचार एम्स में
छत्तीसगढ़ में नर्सिंग अफसर के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मची हुई है। नर्सिंग अफसर का उपचार एम्स में किया जा रहा है। नर्सिंग अफसर के हाल एम्स प्रबंधन से सूबे के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने जाना।
यह भी पढ़े: Arnav Goswami का समर्थन पड़ा भारी.. कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता
सीएम ने एम्स अधीक्षक एनएम नागरकर से चर्चा की। संक्रमित मरीजों का उपचार करने और स्टॉफ को सुरक्षित रखने का निर्देश सीएम बघेल ने एम्स अधीक्षक को दिया है।