India vs Bangladesh, 1st Test: वनडे के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहला मैच कल यानी बुधवार को चटगांव में होगा। पहले टेस्ट मैच को लेकर इस बार टीम इंडिया ने सख्ती बरती है। वहीं प्लेइंग इलेवन में इस बार खिलाड़ियों पर कोई रहम नहीं होगा। खबरों की माने तो एक साथ 3 खिलाड़ी बाहर होंगे।
संभावित जिन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं नाम जानकर आपको भी हैरानी होगी। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कल सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। वहीं जिन तीन खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ेगा इसमें तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को एक-साथ प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे और अक्षर पटेल उनका साथ देंगे। ऐसे में कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ेगा।
नहीं होगा कोई रहम!
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल तेज गेंदबाजों में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को मौका देंगे. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को बाहर किया जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतनी होगी.
भारत की Playing 11!
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.