एएसपी निगरानी टीम को खुद कर रहे लीड
रायपुर। नए वर्ष का स्वागत करने के लिए रायपुर तैयार है। जिले के होटल संचालकों और इवेंट कंपनी के संचालकों ने अपने-अपने कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है। सेलीब्रेशन पार्टियों की आड़ में नशेडि़यों की पार्टियां ना हो, इसके लिए पुलिस भी तैयार है।
सोशल मीडिया में नशीली सामग्री का प्रचार-प्रसार कर युवाओं को लुभाने वाले आरोपियों को पकड़ा जा सके, इसलिए पुलिसकर्मी (RAIPUR POLICE) सोशल मीडिया में भी सक्रिय हो गए है। एएसपी सिटी की निगरानी में वरिष्ठ अधिकारियों ने एक टीम बनाई है। ये टीम मुखबिरों से और टेक्नोलॉजी के माध्य से जिले में नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों पर नजर रख रही है।
संचालकों के साथ बैठक आज
नए साल के सेलीब्रेशन में कोविड गाइड लाइन का पालन हो, इसलिए राजधानी के होटल संचालकों, पब संचालकों और इवेंट संचालकों के साथ बुधवार की शाम को पुलिस अधिकारियों (RAIPUR POLICE) को बैठक है। इस बैठक में पुलिस द्वारा बनाई गई गाइड लाइन संचालकों को दी जाएगी।
गुरुवार से शुरू होगा जांच अभियान
नए साल में किसी तरह की घटना ना हो, इसलिए गुरुवार से विशेष जांच अभियान पुलिस अधिकारियों (RAIPUR POLICE) द्वारा चलाया जाएगा। जांच अभियान के दौरान रोज शाम बेरीकेट्स लगाकर गाडि़यों की जांच की जाएगी और शहर के विवादित इलाकों में सरप्राइज जांच की जाएगी। शहर के जिन इलाकों में गैंगबाज सक्रिय हैं, उन इलाकों में विशेष गश्त करने का निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को दिया है। जिन चौक-चौराहों के कैमरे बंद है, उन्हें भी दुरुस्त कराने का फरमान बीट प्रभारियों को दिया गया है।