नई दिल्ली. देश में कोरोना संकट को लेकर ताजा हाल के मद्देनजर लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं इसे लेकर विपक्ष सरकार के साथ सहमत हैं। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों को मुख्यमंत्रियों से इसे लेकर चर्चा करेंगे। 11 अप्रेल को वे 11 बजे विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।
आज हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी ने सभी दल के प्रतिनिधियों से कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई काफी लंबी है। लोगों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने इस दौरान इस बात का भी जिक्र किया कि आज देश के ताजा हालात सामाजिक आपातकाल जैसा ही है। और आज इसके लिए सख्त फैसले की जरूरत है। हमें लगातार इसे लेकर सतर्कता बरतनी होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में चर्चा करूंगा।
दरअसल कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने आज राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से बातचीत की है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी ने बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के प्रमुख नेताओं के साथ कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा की है।
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि राज्य, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मौजूदा लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का सुझाव दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह है हमें गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है और सरकार इसे निपटने के लिए भी प्रतिबद्ध है।