दिल्ली. PM TALK: कोरोना वायरस का संक्रमण देश में रोकने के लिए गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठी ली। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से विभिन्न राज्यों में कोरोना की स्थिती और राज्य सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में पूछा।
बैठक में विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों की स्थिती और उनको राहत देने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान तबलीगी जमात से उत्पन्न हुए खतरे के बारे में मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। पीएम मोदी की इस बैठक में देश के मुख्यमंत्रियों के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: देशवासियों को राहत देने कांग्रेस ने बनाया विशेष कोरोना कंट्रोल रूम
संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 1 हजार 965
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बुधवार रात तक 1 हजार 965 पहुंच चुकी है। इनमें मरने वालों की संख्या 50 है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 1 हजार 764 लोगों का इलाज चल रहा है, इनमें से अब तक 150 लोग ठीक हो चुके है।
20 मार्च को ली थी बैठक
लॉकडाउन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले बार प्रदेश के मुख्यामंत्रियों से चर्चा की है। इससे पहले 20 मार्च को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी और महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होकर काम करने की बात पर जोर दिया था। 24 मार्च से देश में लॉकडाउन करने का निर्देश पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी किया। लॉकडाउन के दौरान सख्ती से नियमों का पालन हो इसलिए केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को लगातार निर्देश दिया जा रहा है।