रायपुर . प्रदेश में अभी कोरोना का लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन देवभोग में सबसे ज्यादा मौतें किडनी की बीमारी से हो रही हैं। रायपुर डीकेएस raipur DKS अस्पताल में भर्ती देवभोग के एक और मरीज ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही देवभोग में किडनी की बीमारी से मरने वालों की संख्या 73 हो गई है। खास यह भी है कि मृतक का 20 से ज्यादा बार डायलिसिस हो चुका था।
ये भी पढ़े – मई में आएंगी दो और किश्तें, ब्याज के साथ मिलेंगे खातों में हजार रुपए
किडनी की बीमारी से ही मृतक के पिता की पहले मौत हो चुकी है। गांव में इस बीमारी के पैर पसारने की वजह से लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। पहले की कोरोना की मार, उस पर यह बीमारी लोगों को परेशान कर रही है। raipur DKS इस संबंध में फिलहाल स्थानीय प्रशासन या स्वास्थ्य अमले से ऐसा कोई सर्वे नहीं कराया गया है।