राजनांदगांव/रायपुर . राजनांदगांव में कोरोना वारयस का खतरा सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में राजनांदगांव के लालबाग इलाके में विदेश से आए लोग पहुंचे हुए हैं। इनमें से ज्यादातर सिंधी बताए जा रहे हैं।
उससे भी बड़ी बात यह है कि इन लोगों ने जिला प्रशासन या अन्य सरकारी अमले को इस बारे में बताना भी जरूरी नहीं समझा। लिहाजा, अब राजनांदगांव में जिला प्रशासन ने लॉक डाउन घोषित कर दिया है। जनता कर्फ्यू के ठीक पहले ही इसकी हलचल दिखाई देने लगी है।
शहर के ऑफिस में काम करने वालों को अभी घर से ही काम पूरा करने देने की नसीहत दी गई है। हालांकि कुछ संस्थानों ने इसका पालन नहीं कराया है। जनता कर्फ्यू के ठीक पहले शहर की सबसे व्यस्त सड़क घड़ी चौक पर भी भीड़ कम हो गई।