रायपुर . पूर्व मुख्यमंत्री व जनता जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी Ajeet jogi को ऑर्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद अब वे कोमा में चले गए हैं। रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में उनको इलाज चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 48 घंटे में ही सबकुछ टिका हुआ है।
ये भी पढ़े – प्रदेश के 2500 शिक्षक अपने घरों में जांचेंगे सीबीएसई की उत्तरपुस्तिका
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यहां के 8 डॉक्टरों की टीम मिलकर उनका Ajeet jogi इलाज कर रही है। ऐसे में उनका ह्दय तो सामान्य गति से चल रहा है, वहीं अरेस्ट के बाद मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाने से वे कोमा में चले गए हैं। बता दें कि जोगी अभी वेंटीलेटर रखे गए हैं। जोगी का इलाज कर रहे डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि अजीत जोगी Ajeet jogi को कोमा से बाहर लाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
निजी अस्पताल में भर्ती
सांस रूकने की वजह से रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए, पूर्व सीएम (Former CM Ajit Jogi) का उपचार कर रहे डॉक्टर सुनील खेमका ने उनकी हालत सुधार बताया था। डॉ. खेमका का कहना है, कि पूर्व सीएम की सांस इमली का बीज गले में अटकने से रूक गई थी। बीज को शरीर से बाहर निकाल दिया गया है। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
यह भी पढ़े: बिग ब्रेकिंग: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बिगड़ी तबीयत
शनिवार दोपहर कराया गया था भर्ती
पूर्व सीएम अजीत जोगी को शनिवार की दोपहर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे, अमित जोगी ने कॉर्डिक अटैक आने की बात कही थी। बड़ी संख्या में जोगी समर्थक अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए थे। प्रदेश के राजनेताओं ने अमित जोगी से बात करके उनके पिता का हाल चाल पूछा था।