भाजपा का 40वां स्थापना दिवस
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोमवार को पार्टी का 40वां स्थापना दिवस (Foundation Day) मना रहे है। देश और प्रदेश में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता झंडा फहरा करके जश्न मना रहे है।
स्थापना दिवस (Foundation Day) के अवसर पर छत्तीसगढ़ में सह संगठन मंत्री सौदान सिंह प्रदेश कार्यालय में झंडा फहराया। झंडा फहराने के साथ पितृ पुरुष के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कॅरोना से बचने के लिए मास्क वितरण किया । इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय भी उपस्थित रहे।
पूर्व सीएम ने घर में फहराया झंडा
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पार्टी स्थापना दिवस (Foundation Day) के अवसर पर अपने घर झंडा फहराया। पूर्व सीएम के साथ परिजन और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: तब ताजमहल बेचा था, अब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बेचने ओएलएक्स पर दे दिया एड
नेता प्रतिपक्ष ने घर में किया ध्वजारोहण
बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने बिल्हा स्थित निवास में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने की अपील की।
यह भी पढे़: lockdown: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जानी लॉकडाउन की हकीकत