उच्च् शिक्षा विभाग ने बनाई 10 सदस्यों की कमेटी
रायपुर। ONLINE EDUCATION: छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार पढ़ाई कराने की कवायद, उच्च शिक्षा विभाग ने शुरु कर दी है। प्रदेश के विश्वविद्यालय और कॉलेज में ऑनलाइन क्लास (ONLINE EDUCATION) लगाई जाएगी।
यह भी पढे़:lockdown के दौरान छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे शिक्षक
राज्य सरकार के इस निर्देश का पालन हो, इसलिए उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त 10 सदस्यों की बनाई है। विश्वविद्यालय और कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास लगाने का निर्देश उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार की शाम जारी किया है।
वीडियो लेक्चर तैयार करेंगे शिक्षक
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने, विश्वविद्यालयों को शिक्षकों से वीडियो बनाने का निर्देश दिया है। शिक्षक विषयवार लेक्चर का वीडियो तैयार करेंगे। सिलेबस के मुताबिक वीडियो लेक्चर तैयार किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर संचालक चंदन संजय त्रिपाठी के संयोजन में कमेटी बनाया गया है।
कमेटी में ये रहेंगे शामिल
सुशील तिवारी, अमिताभ बनर्जी, एसएस अग्रवाल, एसआर कमलेश, हिमांशु शेखर, पीसी चौबे, प्राचार्य एसके त्रिपाठी, सहायक प्राध्यापक वेणुगोपाल और जी घनश्याम को शामिल किया गया है। कमेटी में राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
यह भी पढे़: 10वीं और 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी
अनुमोदन के बाद छात्रों को उपलब्ध होगा लेक्चर
विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रबंधन लेक्चर का वीडियो 3 असिस्टेंट प्रोफेसरों की मदद से बनाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर 7 दिन के अंदर वीडियो बनाकर प्रबंधन को देना होगा। प्रबंधन कमेटी वीडियो देगा। कमेटी वीडियो का अनुमोदन करेगी और फिर छात्रों को उपलब्ध कराएगी।
अभी ये विश्वविद्यालय दे रहा ऑनलाइन शिक्षा
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश से पहले ही कृषि विश्वविद्यालय अपने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा (ONLINE EDUCATION) दे रहा है। कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय और अधीनस्थ कॉलेजों ने छात्रों का वाट्सअप ग्रुप बनाया है।
यह भी पढ़े: देखें विडियो: जब कोरबा की सड़कों में उतर आए यमराज.. फिर क्या हुआ..?
वाट्सअप ग्रुप में कुलपति एडमिन है और उन्हीं के दिशा-निर्देश पर पूरा काम हो रहा है। कृषि विश्वविद्याय की पहल से छात्रों को घर बैठे शिक्षा मिल रही है।