रायपुर . राजधानी पुलिस ने बोरियाकला boriyacala के मठपारा में मूर्तियों को तोडऩे के मामले को महज कुछ घंटों में ही सुलझा लिया। इस घटना को अंजाम देने के मामले में खुलासा किया है कि एक विक्षिप्त युवक ने भगवान की मूर्तियों में तोडफ़ोड़ की थी।
वह दिमागी तौर पर स्वस्थ्य नहीं है। युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस युवक का नाम हरीश बताया है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है। बता दें कि आरोपी हरीश ने मंदिर में शिव, राम और बजरंगबलि की मूर्ति में तोडफ़ोड़ की।
boriyacala : मूर्तियों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
कोरोना लॉकडाउन के बीच रविवार को रायपुर में बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया। बोरियाकला boriyacala crime के मठपारा स्थित भगवान राम, शिव और हनुमान मंदिर में तोडफ़ोड़ की। भगवान की मूर्तियों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया.
सीएम भूपेश ने लिया #MeAt20 चैलेंज, टी-शर्ट में दिख रहे हैं डैशिंग
घटना के बाद सरपंच सहित मुजगहन थाना पुलिस boriyacala crime मौके पर पहुंच गई। बता रहे हैं कि मूर्तियों पर हथौड़े बरसाए गए हैं, जिससे मूर्ति के चेहरे, हाथ और शरीर पर चोट पहुंचाई गई है। गांव वालों का ये भी कहना है कि कुछ बाहरी लोग गांव में घुसे होंगे और ये सब किया होगा।
मामले में मुजगहन थाना प्रभारी आर एन पांडेय ने किसी असामाजिक तत्व के होने की बात से किया इंकार करते हुए कहा है कि यह किसी पागल किस्म के व्यक्ति द्वारा किया गया होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी से पूछताछ जारी है।