केरल . केरल के कासरगोड का मामला सामने आया है, जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित एक आदमी पॉजीटिव पाया गया है। सबसे अहम बात यह है कि उसने प्रीकॉशन लेने के बजाव लोगों को भी यह बीमारी गिफ्ट में दे दी। वह हफ्तेभर के भीतर दो शादियां अटेंड की। यही नहीं विधायक समेत कई लोगों के संपर्क में भी आया। ट्रेन-बस में यात्राएं कीं और एक फुटबॉल मैच भी देखा। इस वजह से कासरगोड में अब तक 6 मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना के बाद से ही लोगों के बीच डर का माहौल बन गया। लोगों को अब घबराहट हो रही है कि कहीं उन्हें भी इस बीमारी का सामना न करना पड़ जाए।
संपर्क में आने वाले लोगों से पूछताछ जारी
उस आदमी के संपर्क में आने वाले लोगों के साथ भी अब पूछताछ शुरू कर दी गई है। जिस शख्स के बारे में हम बता रहैं, उसके लिए केरल की सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उसकी ट्रेवेल हिस्ट्री परखी जा रही है। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि वह इतने दिनों में कितने लोगों से मिला, कितने देर उनके साथ रुका। इस बीच मास्क पहना था या नहीं। इस मामले के बाद से ही केरल सरकार ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दे दी है। कहा जा रहा है कि अभी कुछ और मामले भी सामने आ सकते हैं।