रायपुर . छत्तीसगढ़ में एकबार फिर खाकी Raipur crime शर्मशार हो गई है। माना थाना में पदस्थ आरक्षक पर अपने साथी आरक्षक की पत्नी को अश्लील संदेश भेज कर परेशान करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी काफी लंबे समय से ये करतूत करता आ रहा है, लेकिन आखिरकार उनकी शिकायत हो गई। उक्त महिला की शिकायत के बाद आरक्षक को माना पुलिस Raipur crime ने हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़े – 3,309 करोड़ के तिरुपति बालाजी मंदिर ने 1300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
आरोपी आरक्षक का नाम दिनेश राजवाड़े है, जो Raipur crime कि चौथी बटालियन के बी. कंपनी में पदस्थ है। आरक्षक ने पीडि़त महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति को पूरा मामला बताया था, जिसके बाद आरोपी के साथी आरक्षक ने उसे ऐसे करने से मना भी किया था, लेकिन वह उससे भी बदसलूकी पर उतर गया और धमकाने लगा। मामले में गिरफ्तारी के बाद आरोपी आरक्षक से पूछताछ की जा रही है।