नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देशभर में मरीजों की संख्या 12 हजार के पार हो गई है वहीं मुंबई के धारावी में फिर 11 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अकेले धारावी में 60 मरीजों की पुष्टि हो गई है। वहीं 8 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की तादात 3 हजार के आंकड़े को पार कर गई है।
देश में मरीजों की कुल संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है वहीं इस कातिल वायरस (coronavirus) की वजह से मौत का आंकड़़ा 414 पहुंच गया है। अभी तक इस वायरस की चपेट में आए 1489 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर लौट आए हैं। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में महज 17 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन मुंबई और इंदौर के हालात अभी भी नाजुक बने हुए हैं।
हाईलाईट
- देश में 12 हजार के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
- अब तक कोरोना वायरस से 414 लोगों की मौत
- चार राज्यों में एक हजार के पार पहुंची मरीजों की तादाद
- महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार
- धारावी में 11 नए मामले सामने आए
- महाराष्ट्र में 3 हजार के पार, 200 के करीब लोगों की मौत
- कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान 34 नए केस
- इंदौर में मरीजों की संख्या बढ़कर 696, 39 लोगों की मौत
धारावी बन गया बड़ा हॉटस्पॉट
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में अब तक 60 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 11 नए मामले सामने आ गए हैं। यहां 8 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है वहीं 200 से करीब लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में 34 नए केस
कर्नाटक में 34 नए केस सामने आए हैं। बीते 12 घंटे में यह मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 313 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus infection) की पुष्टि हो चुकी है। यहां 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 82 लोगों का इलाज हो चुका है।
इंदौर और गुजरात की हालत भी नाजुक
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 696 हो गई है और अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 12 घंटे के अंदर 152 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, गुजरात में आज 105 नए मामले सामने आए। अब तक 870 केस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
40 पुलिसकर्मी क्वारेंटाईन
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में एक सब-इंस्पेक्टर का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। लिहाजा 40 पुलिस कर्मियों को क्वारैंटाईन किया गया है। सभी लोग एस आई के संपर्क में आए थे। वहीं पंचकूला में भी एक ही परिवार को 6 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण (coronavirus infection) पाया गया है।
राजस्थान में सामने आए 25 नए मामले
राजस्थान में गुरुवार को 25 नए मामले सामने आए हैं। इसमें टोंक में 11, जोधपुर में 10, बीकानेर में एक, झुंझुनु में 2 और अजमेर में एक मामले सामने आए हैं।अब मरीजों की संख्या 1101 हो गई है। इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है।