मध्यप्रदेश के 24 जिलों में एक भी केस नहीं
भोपाल/उज्जैन/इंदौर। देश भर में तीन मई तक लॉकडाउन है। सरकार और पुलिस की ओर से लोगों को घर में रहने की अपील की गई है। फिर भी मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित (Corona infected) मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1029 हो गई है। हालांकि इस बीच एक सुखद संकेत भी मिला है। प्रदेश के 24 जिला में कोरोना का एक भी केस नहीं है।
उज्जैन में कोरोना संक्रमितों के 42 नए केस
इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। यहां 84 कोरोना पाजिटिव (Corona infected) के नया केस मिला है। वहीं दो लोगों की मौत हो गई। भोपाल में 25 नया मामला सामने आया है। एक मरीज की जान भी चली गई। वहीं उज्जैन में 42 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। यहां तीन मरीजों की मौत हो गई।
14 जिलों में 10 से कम संक्रमित
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का संख्या कम नहीं हो रहा है। हालांकि एक सुखद संकेत भी मिला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 24 जिलों में कोरोना संक्रमित (Corona infected) का एक भी केस नहीं है। वहीं 14 जिलों में 10 से कम संक्रमित मरीज हैं। इंदौर और भोपाल में सैंपलिंग बढ़ाया गया है।
1876 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
प्रदेश में गत चार दिनों में लगभग दो हजार संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है। इसमें 124 मरीजों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव है। वहीं 1876 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है।