भिलाई . एनएसयूआई (NSUI) के दुर्ग जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय और तकनीकी विवि सीएसवीटीयू के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए जनरल प्रमोशन की मांग की है। शुक्रवार को आदित्य सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने सीएसवीटीयू के रजिस्ट्रार डॉ. केके वर्मा को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि कुलपतियों ने अपने सुझाव उच्च शिक्षा विभाग को सौंपे हैं, जिसके आधार पर कॉलेज के विद्यार्थियों की मुख्य, सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर जल्द ही निर्णय आने वाला है। (NSUI) हाली में स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त कर दी है।
ये भी पढ़े – र्जी पास के जरिए मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लौटा युवक
उससे पहले कक्षा 9वीं और 11 के विद्यार्थियों को स्कूल से जनरल प्रमोशन देकर अगली कक्षा में भेज दिया गया है। ऐसे ही अब (NSUI) एनएसयूआई ने भी मांग रखी है कि बीए, बीकॉम और बीएससी के विद्यार्थियों के लिए भी जनरल प्रमोशन दिया जाए। वहीं तकनीकी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त हो। रजिस्ट्रार से मुलाकात के दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष यादव भी मौजूद रहे। उन्हें ऐसा ही ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री को भी सौंपा है। जिसमें विद्यार्थियों को राहत देते हुए उनको भी जनरल प्रमोशन की मांग है।
इसलिए हो रही जनरल प्रमोशन की मांग
छात्र नेताओं ने बताया कि इस समय में यातायात की व्यवस्था नहीं है। हजारों की संख्या में विद्यार्थी दूसरे जिले में रहते हैं। उनको वापस दुर्ग या भिलाई लाना मुश्किलोंभरा है। हॉस्टल एवं किराए के मकानों में रहने वाले छात्र-छात्राएं अपने घर पहुंच चुके हैं, और कुछ छात्रों के जिले रेड जोन में आ गए हैं। ऐसे में उनको परीक्षा के लिए बुलाना भी सही नहीं होगा। कोरोना लॉकडाउन की वजह से पीजी की कक्षा लगी ही नहीं है, जिससे उनकी पढ़ाई अधूरी है।
ये भी पढ़े – रजिस्ट्री शुरू: दस दिनों में शासन को 21 करोड़ की आय
ऐसे में उनकी परीक्षा लेना सही नहीं होगा। छात्र संगठन ग्रेजुएशन व पीजी के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास करने के पक्ष में हैं। (NSUI) कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है। कॉलेज बंद हैं। परीक्षाएं स्थगित है। कॉलेजों की वार्षिक परीक्षा मार्च से शुरू हो गई थी। लेकिन बाद में सभी परीक्षाएं स्थगित की गई। इसमें ग्रेजुएशन, पीजी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट समेत अन्य की परीक्षाएं शामिल हैं। सभी विद्यार्थी परेशान हैं।