रायपुर। यदि आपके घर या दुकान में खराब मोबाइल और कंप्यूटर्स के पार्ट्स हैं उसे बेकार मत समझिए, बल्कि उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं। ऐसे ई-वेस्ट को रिसाइकल करने के लिए स्टार ई प्रोसेसर्स कंपनी घरों और दुकानों से कलेक्ट करेगी। सिर्फ आपको टोल फ्री नंबर 18008917656 पर कॉल करना होगा। निगम के अधिकारियों ने रविभवन सहित चार प्रमुख इलेक्ट्रानिक दुकानों में कॉल सेंटर शुरू करने का सुझाव दिया है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा ई वेस्ट के वैज्ञानिक तरीके से रिड्यूज, रियूज, रिसाइकल एवं रिसर्च के लिए स्टार ई प्रोसेसर्स को अधिकृत किया है। सोमवार को नगर निगम में स्मार्ट सिटी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी, एनजीओ के साथ बैठक हुई। इसमें ई-वेस्ट के कुप्रभावों को कारगर तरीके से नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की। बैठक में निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, सहायक अभियंता योगेश कडु, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा और अधिकृत स्टार ई प्रोसेसर्स के मेहूल एम. ठाकर एवं ऋषी टंडन मौजूद थे।
आरंग के बकतरा गांव में लगाया प्लांट
स्टार ई प्रोसेसर्स के मेहूल एम. ठक्कर एवं ऋषी टंडन ने बताया कि कंपनी के ई वेस्ट संबंधी कार्य के लिए रायपुर के आरंग तहसील के क्षेत्र बकतरा गांव में प्लांट स्थापित किया गया है, जहां ई वेस्ट के रियूज, रिसाइकल एवं रिसर्च कार्य होंगे। उन्होंने कंपनी के कार्यों, गतिविधियों की जानकारी पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिए। स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक आशीष मिश्रा ने बताया कि स्टार ई प्रोसेसर्स कंपनी के अधिकारियों को सुझाव दिया गया है कि वे पहले रोडमैप तैयार कर लें ताकि कलेक्शन में आम लोगों को सहूलियत हो।
ई वेस्ट कलेक्शन सेंटर खोलें : चेम्बर
चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि ई वेस्ट कलेक्शन सेंटर खोलने के लिए प्रशासन एनओसी दे, उस जगह का उपयोग ई-वेस्ट के लिए ही होगा। इसके लिए चेम्बर ऑफ कामर्स पूरे छत्तीसगढ़ में सहयोग करेगा। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल आदि ने भी सुझाव दिए।