रायपुर . एसबीआई ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में कटौती कर दी है। loan EMI यानी ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित होने वाला है। इसका मतलब ये है कि एसबीआई से टर्म आधारित लोन पर ईएमआई loan EMI अपने आप कम हो जाएगी। मौजूदा समय में यही बैंक देश का सर्वाधिक ग्राहक वाला वेंचर हैं, जिसमें 46 करोड़ा के आसपास ग्राहक हैं। एसबीआई ने हाल ही में इसके लिए सूचना देना शुरू किया है। आरबीआई की पहल के बाद ग्राहकों को यह फायदा मिल रहा है।
ये पढ़े कैट की मंत्री चौबे और रायपुर कलेक्टर से मांग, ऑटोमोबाइल शोरूम खोलने दें परमिशन
एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी की कटौती की है। एक साल अवधि के लिए एमसीएलआर सालाना 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी हो गया है। आप पूछेंगे कि आखिर ये एमसीएलआर होता क्या है? चलिए ये हम बता देते हैं। दरअसल, एमसीएलआर के तहत कॉमर्शियल बैंक लोन की ब्याज दर तय होती हैं।
ये भी पढ़े – संगठन छोड़ चुके साथी की नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर की हत्या
यह आरबीआई के रेपो रेट से प्रभावित होती है। अगर आरबीआई रेपो रेट कम करता है तो बैंकों पर एमसीएलआर कम करने का दबाव बढ़ता है। एसबीआई loan EMI द्वारा कहा गया है कि यह नई दर दो दिन बाद यानी 10 मई से लागू हो जाएंगी। 30 साल के लिए 25 लाख के लोन पर ईएमआई लगभग 295 रुपए सस्ती हो जाएगी।