नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा देखा जा रहा है। नया वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग की। जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं अब वहीं कई राज्य कोविड को लेकर एडवाइजरी जारी कर रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि एक प्रभावी रणनीति तैयार करनी होगी। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो। आपको बता दें देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी 429 कोविड केस एक्टिव हैं, जिनमें 329 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
जारी हुई एजवाइजरी
इधर आने वाले खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र और केरल ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इन राज्यों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है. वहीं, मुंबई में BMC ने भी एजवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि त्योहारों के दौरान भीड़ जुटने और बड़े कार्यक्रमों की वजह से कोरोना संक्रमण फैल सकता है। इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करना ठीक नहीं है।
ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट
जानकारी के अनुसार कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है। इसका नाम BA.5.1.7 है और यह वायरस काफी तेजी से फैलता है। नए वैरिएंट के बाद हेल्थ एक्सपर्ट ने सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण कथित तौर पर BF.7 और BA.5.1.7 वैरिएंट ही बताया जा रहा है। ओमिक्रॉन के नए उप-वेरिएंट बीए.5.1.7 और बीएफ.7, अत्यधिक संक्रामक माने जाते हैं और अब ये दुनिया भर में फैल रहे हैं।