दिल्ली . कोरोना पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। ऐसे में ईरान ने बेहद दुखद और खौफनाक खबर आ रही है। यहां कोरोना (corona) से बचने के लिए लोगों ने जहरीला एलकोहल पी लिया, जिसके यहां के 600 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3000 लोगों को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सबसे हैरतअंगेज बात तो यह है कि लोगों ने यह जहर कोरोना की दवा समझकर पी लिया।
CRPF Jawan Martyred: आतंकियों की गोलीबारी से शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का लाल
अपनी जान गवां रहे
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ईरान के एक प्रवक्ता घोलम हुसैन इस्माइली ने बताया कि लोगों ने कोरोना (corona) वायरस की दवा समझकर नीट अल्कोहल पी लिया था। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। लोगों में कोरोना का भय इस कदर बढ़ गया है कि इस बीमारी से ठीक होने के लिए तरह तरह के उपाए अपनाकर अपनी जान गवां रहे हैं।
भ्रातिंया फैलाने के लिए गिरफ्तार
इसी तरह कुछ लोगों को भ्रातिंया फैलाने के लिए गिरफ्तार भी किया गया, जिन पर अब मुकदमा चलाया जाएगा। बता दें कि अभी तक ईरान में कोरोना (corona) वायरस से 62 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि ईराम कोरोना से हुई मौतों की संख्या कम से कम दिखाने का प्रयास कर रहा है।
अभी भारत में क्या स्थिति
अभी तक कोरोना वायरस की वजह से इंडिया में करीब 5 हजार लोगों को संक्रमित पाया गया है, जिसमें से करीब 150 लोगों की मौत हुई। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। छत्तीसगढ़ सहित कुछ राज्यों में हालत सुधर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अभी सिर्फ एक ही कोरोना पॉजीटिव मरीज शेष रह गया है, जिसका रायपुर एम्स में इलाज जारी है। इसके अलावा फिलहाल कोई नया कोरोना पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। कोरबा में ही यह एक मात्र मामला बाकी है। सरकार ने अपने स्तर पर लॉकडाउन में सख्ती बनाने पर पूरा जोर दिया है। लोग भी इस बात को काफी हद तक समझ रहे हैं।