खेल डेस्क . नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख व भारतीय क्रिकेट टीम के (Rahul dravid) पूर्व कप्तान राहुल द्रविड ने कहा है कि कोविड लॉकडाउन की वजह से अंडर-19 खिलाडिय़ों के दिमागी तौर पर स्वास्थ्य को लेकर खुलासा किया है। द्रविड ने कहा है कि यह बहुत मुश्किल दौर है। इसमें उन्होंने खुद को खूब ध्यान रखना होगा। (Rahul dravid) कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से मानसिक तौर पर प्रभावित हो सकते हैं।
ये भी पढ़े – कोरोना का खौफ : बाजार में गिर पड़ा बुजुर्ग, तीन घंटे किसी ने छुआ तक नहीं, मौत
उन्होंने कहा, लॉकडाउन में पेशेवरों के जरिए खिलाडय़िों के मानसिक स्वास्थ्य पर काम पर गौर करने की कोशिश की है। (Rahul dravid) हम उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं। उनकी लगातार काउंसलिंग हो रही है। द्रविड़ ने कहा, पूर्व क्रिकेटर होने के नाते मेरा मानना है कि पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कोच के पास इस तरह के मसलों से निबटने की विशेषज्ञता नहीं है। खिलाडिय़ों का मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसा मुद्दा है, जिससे खिलाडिय़ों के लिए बेहतर माहौल बनाना होगा।
ये भी पढ़े – माओवाद का रास्ता छोड़ अच्छा जीवन जीने ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण